सेंसेक्स 13 अंक ऊपर 41945 पर बंद, भारती एयरटेल के शेयर में 5.5% उछाल

शेयर बाजार में शुक्रवार को काफी उतार-चढ़ाव आया


सेंसेक्स 12.81 अंक की बढ़त के साथ 41,945.37 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 41,850.29 का निचला और 42,063.93 का उच्च स्तर छुआ था। निफ्टी की क्लोजिंग 3.15 प्वाइंट नीचे 12,352.35 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,321.40 का निचला और 12,385.45 का उच्च स्तर छुआ था।


फार्मा इंडेक्स में करीब 2% तेजी


सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 21 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 5 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.73% तेजी आई। दूसरी ओर बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.83% नुकसान में रहा।


निफ्टी के टॉप-5 गेनर





























शेयरबढ़त
भारती एयरटेल5.53%
डॉ. रेड्डी3.08%
रिलायंस इंडस्ट्रीज2.80%
ग्रासिम1.63%
एचसीएल टेक1.22%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर





























शेयरगिरावट
इन्फ्राटेल11.13%
इंडसइंड बैंक2.59%
गेल2.14%
वेदांता1.79%
बीपीसीएल1.73%