जांजगीर-चांपा जिले के 178 प्रतिभागी दिखाएंगे युवा महोत्सव में जौहर
विभिन्न 26 विधाओं में भाग लेंगे जांजगीर-चांपा जिले के प्रतिभागी
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर में 12 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न वर्गो के कुल 178 प्रतिभागी खिलाड़ी विभिन्न विधाओं में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनमें 37 महिला एवं 119 पुरूष प्रतिभागी शामिल हैं। इसके अलावा 40 वर्ष से उपर की आयु वाले 22 प्रतिभागियों को भी मौका दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निबंध में अन्नु पटेल, क्वीज में कृष्णा शर्मा, वाद-विवाद में सुशील बरेठ, चित्रकला में लोकेश कुमार सिदार, पारंपरिक वेशभूषा में नेहा सिदार, फूट फेस्टिवल में शिवकला साहू, फुगड़ी में सरस्वती टंडन, भंवरा में सावन कुमार, बासुंरी में तीर्थरमण व विकास राजे द्विवेदी, तबला में कमलेश्वर चौहान व दीपक कुमार कंवर, हारमोनियम में लक्ष्मीनारायण कुर्रे व हरप्रसाद बंजारे, तात्कालीक भाषण में चन्द्रभान सिंह व मनहरण राय, निबंध में धरमदास मानिकपुरी, शास्त्रीय गायन में कुशल महंत व दिनेश कुमार साहू, गिटार में राजू साहू, भरतनाट्यम में भूमि कैवर्त्य, कत्थक में विभूति पटेल द्वारा अपनी विधाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा लोकनृत्य में 20, लोकगीत में 10, एकांकी नाटक में 11, राउत नाचा व गेड़ी नाचा में 18-18, डंडा नाच में 19, कबड्डी व खो-खो में 12-12 और राक बैंड में 12 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागियों के साथ प्रबंधक दल के 12 सदस्यों को परिवहन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर जिला व विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन एक नवंबर से किया गया था। इस महोत्सव से ग्रामीण प्रतिभाओं को उनकी योग्यता अनुसार मंच दिलाने का प्रयास किया गया। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित महोत्सव में प्रथम स्थान विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों को जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा में 23 व 24 नंवबर को आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। जिला स्तरीय महोत्सव में चयनित 178 प्रतिभागियों को अब युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।